शिमला: राज्य मातृ एवं शिशु रोग कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) में सोमवार से 13 नए स्पेशल वार्ड (special wards open in KNH SHIMLA) खुलेंगे. साथ ही जनरल वार्ड में 25 नए बेड की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ऐसे में अब महिला मरीजों को इसका काफी लाभ मिलेगा और परेशानी से निजात मिलेगी.
बता दें कि इससे पहले केएनएच में 14 ही स्पेशल वार्ड थे, जिसके चलते महिला मरीजों को स्पेशल वार्ड नहीं मिलते थे. वहीं, जनरल वार्ड में बेड की संख्या भी कम थी जिस कारण महिला मरीजों और उनके तीमारदारों का काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब इस समस्या का समाधान निकल गया है.
बता दें कि प्रदेश के एकमात्र महिला एवं शिशु अस्पताल केएनएच महिलाओं के (special wards open in KNH SHIMLA) लिए प्रदेश का सबसे बेहतर अस्पताल है. यहां पर राेजाना हजारों महिलाएं जांच के लिए आती हैं, जबकि राेजाना यहां पर 25 से 30 महिलाओं की डिलीवरी भी करवाई जाती है. ऐसे में 13 नए स्पेशल वार्ड खुलने और साथ ही जनरल वार्ड में 25 नए बेड की सुविधा मिलने से महिला मरीजों को और ज्यादा फायदा मिलेगा.
जल्द बनकर तैयार होगा वेटिंग रूम-अस्पताल के बाहर वेटिंग रूम बनाया जा रहा है. ऐसे (Waiting Room In KNH SHIMLA) में जो मरीजों के साथ तीमारदार आएंगे उन्हें उस वेटिंग रूम में बैठने की सुविधा मिलेगी. इससे पहले लेबर रूम के बाहर ऐसी सुविधा नहीं थी. क्योंकि जहां पर लेबर रूम बना है उसके बाहर जगह की कमी है. ऐसे में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार सीढ़ियों पर बैठकर ही राते गुजारते हैं, लेकिन अब इसको लेकर प्रशासन द्वारा कार्य शुरू किया जा चुका है. जल्द ही यहां पर तीमारदारों को सुविधा मिलेगी. अस्प्ताल के एमएस रविंद्र मोक्टा ने बताया कि अस्पताल में सोमवार से 13 नए स्पेशल वार्ड खुलेंगे. साथ ही 25 बेड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. अब महिला मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी.