शिमला:भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण (Indian Student Parliament) का आयोजन इस वर्ष पुणे में किया जा रहा है. 15 से 17 सितंबर तक चलने वाली छात्र संसद में बड़ी संख्या में हिमाचल के युवा भी शामिल होंगे. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज युवा समेत 10 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे. 3 दिवसीय इस छात्र संसद का आयोजन भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन (Indian Student Parliament Foundation) और केंद्रीय खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.
छात्र संसद के राज्य समन्वयक कमल ठाकुर ने शिमला में बताया कि छात्र संसद में भाग लेने के लिए 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. यह छात्र संसद 15 से 17 सितंबर तक पुणे में होगा. देश भर से छात्र नेता इसमें भाग लेंगे ओर ज्वलंत मुद्दों को लेकर इसमें भाषण के साथ चर्चा की जाएगी. 3 दिवसीय भारतीय छात्र संसद में भारत सरकार के कानून और न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.