रामपुरःकोरोना माहमारी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदेश के सैकड़ों लोग फंसे हुए लोगों की गर वापसी हो रही है. रामपुर उपमंडल में भी देश के विभिन्न राज्यों से लोग आ रहे हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन की देखरेख में 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा हैं. साथ ही इन लोगों पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार रामपुर में 300 लोग देश व प्रदेश के विभिन्न राज्यों से वापस लौटे हैं. उपमंडल में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, मेघालय सहित अन्य राज्यों और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग वापस आए हैं. शनिवार तक प्रशासन ने बाहरी राज्यों से 127 लोगों को वापस आए हैं. इन लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.