हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहारी राज्यों से अब तक 127 लोग पहुंचे रामपुर, SDM ने लोगों को किया जागरूक - 127 लोग पहुंचे रामपुर

एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद रामपुर उपमंडल में शनिवार तक 127 लोग पहुंचे हैं जिन्हें14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी ऐसे लोगों से मिल रहे हैं और क्वारंटाइन पर भेजे गए लोगों के घरों में पोस्टर लगाकर परिजनों को जागरूक भी कर रहे हैं.

SDM meet home quarantined people in rampur
होम क्वारंटाइन किए गए लोगों से मिलने पहुंचे SDM

By

Published : May 4, 2020, 8:37 PM IST

रामपुरःकोरोना माहमारी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदेश के सैकड़ों लोग फंसे हुए लोगों की गर वापसी हो रही है. रामपुर उपमंडल में भी देश के विभिन्न राज्यों से लोग आ रहे हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन की देखरेख में 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा हैं. साथ ही इन लोगों पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार रामपुर में 300 लोग देश व प्रदेश के विभिन्न राज्यों से वापस लौटे हैं. उपमंडल में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, मेघालय सहित अन्य राज्यों और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग वापस आए हैं. शनिवार तक प्रशासन ने बाहरी राज्यों से 127 लोगों को वापस आए हैं. इन लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.

इन लोगों की निगरानी के लिए उपमंडलाधिकारी सहित पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर, तहसीलदार, बीडीओ, स्वास्थ्य अधिकारी तैनात हैं. जो कि समय-समय पर इनकी जांच करेंगे. इनके परिजनों को भी प्रशासन ने जागरूक किया है, ताकि संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुख्ता व्यवस्था हो सकें.

एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद रामपुर उपमंडल में शनिवार तक 127 लोग पहुंचे हैं जिन्हें14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी ऐसे लोगों से मिल रहे हैं और क्वारंटाइन पर भेजे गए लोगों के घरों में पोस्टर लगाकर परिजनों को जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details