शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी लोगों के लिए जानलेवा बन गई है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अभी भी सड़कों पर बर्फ जमी हुई है. जिसके कारण प्रदेश में आए दिन हादसे पेश आ रहे (road accident in theog) हैं. ताजा मामले में बर्फ की फिसलन से ठियोग के गलू के पास परिवहन निगम की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
जोरदार टक्कर के कारण बस में सवार लगभग 12 लोगों के चोटिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. बस का अगला शीशा पूरी तरह से टूट कर सड़क पर बिखर (12 people injured in Theog) गया. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद फागू से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे में चोटिल लोगों को तूरंत सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
इस दौरान एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल (SDM theog on road accident) ने कहा कि बर्फ की फिसलन के कारण आज ठियोग में परिवहन निगम की बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हुई है. जिसके कारण लगभग 12 लोग चोटिल हुए है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सभी का ठियोग में इलाज चल रहा है.