हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में सड़क हादसा, 12 लोगों के चोटिल होने का अंदेशा - SDM theog on road accident

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे (road accident in theog) है. अब सड़कों पर जमी बर्फ हादसों का बड़ा कारण बन गई है. ताजा मामले में ठियोग के गलू के पास परिवहन निगम की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण अभी तक 12 लोगों के चोटिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

road accident in theog
ठियोग में सड़क हादसा

By

Published : Feb 9, 2022, 3:04 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी लोगों के लिए जानलेवा बन गई है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अभी भी सड़कों पर बर्फ जमी हुई है. जिसके कारण प्रदेश में आए दिन हादसे पेश आ रहे (road accident in theog) हैं. ताजा मामले में बर्फ की फिसलन से ठियोग के गलू के पास परिवहन निगम की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

जोरदार टक्कर के कारण बस में सवार लगभग 12 लोगों के चोटिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. बस का अगला शीशा पूरी तरह से टूट कर सड़क पर बिखर (12 people injured in Theog) गया. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद फागू से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे में चोटिल लोगों को तूरंत सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

इस दौरान एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल (SDM theog on road accident) ने कहा कि बर्फ की फिसलन के कारण आज ठियोग में परिवहन निगम की बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हुई है. जिसके कारण लगभग 12 लोग चोटिल हुए है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सभी का ठियोग में इलाज चल रहा है.

एसडीएम सौरव जस्सल ने कहा कि सड़क पर बड़ी फिसलन के कारण रोजाना वाहन आपस में टकरा रहे हैं. ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत (road accident in himachal) है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क पर रेत बिछाने का काम भी जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हादसे सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को इतिहास बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details