शिमला: जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोग ही संक्रमित आ रहे थे, लेकिन अब क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. जिससे कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हाल ही में 12 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से आठ केस शिमला के हैं, जबकि चार केस रोहड़ू के हैं. ये जानकारी सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने दी.
12 नए कोरोना केस में आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि छह लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं. चार मामले रोहड़ू के हैं, जिसमें से संस्थागत एकांतवास केंद्र चांशल में रह रही 27 साल की एक महिला और संस्थागत एकांतवास केंद्र पुजारली में रह रहे 18, 27 और 32 साल के तीन मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
एसडीएम बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आई महिला की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है, जबकि पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री बिहार की है. उन्होंने कहा कि तीनों पीड़ित 15 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर के संपर्क में आने से संक्रित हुए हैं.