शिमला:राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में नगर निगम की लापरवाही ने 12 परिवारों को बेघर कर दिया है. नगर निगम की पार्किंग निर्माण से दो बहुमंजिला भवनों को खतरा पैदा हो गया है. इसके साथ ही बंगाला कॉलोनी के ढारे भी गिर गए है.
चार मंजिला भवन जिसमें दरारें आई थी, अब इसकी हालत और खराब हो चुकी है. वहीं, बारिश के बाद भूस्खलन होने से पेड़ भी एक तरफ को झुक गए हैं. पंचायत भवन में दरारें आने के बाद इसका रिकॉर्ड शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है. दुकानों और मकान खाली करवाए गए हैं. साथ ही बंगाला कॉलोनी में दो ढारें गिर गए है और अन्य ढारों को भी खतरा पैदा हो गया है. कॉलोनी को खाली करवा दिया गया है.
वहीं, यहां पर रह रहे लोगों के लिए अब रहने के लिए जगह तक नहीं है. लोग इस बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. न तो जिला प्रशासन और न ही नगर निगम ने इन लोगों के रहने के लिए कोई इतंजाम किया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्किंग के लिए खुदाई के चलते बंगाला कॉलोनी को खतरा हो गया था. इसके लिए उन लोगों ने कई बार प्रशासन को बोला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.