शिमला:हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं, आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
11 नवंबर 2021 गुरुवारकार्तिक शुक्ल पक्ष सूर्योदय सप्तमी तिथि आज प्रातः 06:49 तक उसके उपरांत अष्टमी तिथि कल प्रातः 05:51तक उसके उपरांत नवमी तिथि.
पंचक प्रारंभ: आज 11 नवंबर गुरुवार रात 02:52 से पंचक प्रारंभ हो रहे हैं.
पंचक समाप्ति: 16 नवंबर मंगलवार रात 08:15 तक पंचक रहेंगे उसके उपरांत पंचक समाप्ति
भद्रा: आज प्रातः 06:49 से शाम 06:15 तक भद्रा रहेगी
नक्षत्र:श्रवण नक्षत्र दोपहर 02:49 तक उसके उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र
राशि:मकर राशि रात 02:52 तक उसके उपरांत कुंभ राशि
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन