शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को सम्मानित करेगा राज्य में इस समय 80 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 22 हजार 93 मतदाता हैं. वही, 100 साल से अधिक आयु के 1190 वोटर्स हैं. निर्वाचन आयोग इन सभी को सम्मानित करेगा. जिला कांगड़ा की सुलह सीट पर सबसे अधिक 2936 वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है. फतेहपुर सीट पर 72 शतायु मतदाता हैं. (Voters above the age of 100 years in Himachal)
बता दें कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं. श्याम सरन नेगी इस साल भी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं. श्याम सरन नेगी मतदान दिवस को किसी उत्साह से कम नहीं मानते. (Country first voter Master Shyam Saran Negi)
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग (Himachal Chief Election Commissioner Manish Garg) के अनुसार इन सभी मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. मनीष गर्ग का कहना है कि इन सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. हिमाचल में 1 अक्टूबर से इन मतदाताओं को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया जाएगा. यदि 100 वर्ष की आयु वाले मतदाता का कार्यक्रम में नहीं आ पाते हैं तो उन्हें घर-घर जाकर सम्मानित किया जाएगा. मनीष गर्ग ने खुशी जताते हुआ कि देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी अभी भी सक्रिय हैं और मतदान के लिए तैयार हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.