शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का अंतिम और 5वां बजट (himachal budget 2022) में कृषि क्षेत्र में इस बार 583 करोड़, बागवानी सेक्टर के लिए 540 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. कृषि और बागवानी क्षेत्र को लेकर सीएम ने इस बार कई घोषणाएं की हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने बजट पेश करते हुए कहा कि कोरोना काल में कृषि क्षेत्र (himachal agriculture budget) ने प्रदेश को संबल प्रदान किया है. प्रदेश में 15 करोड़ की लागत से 4 नई अनाज मंडियां, 3 करोड़ की लागत से एक नई फूल मंडी (flower mandi in himachal) भी खोलने की घोषणा की. साथ ही हिमाचल में सेब के जनक माने जाने वाले सत्यानंद स्टोक्स के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिमला में उनकी कर्म भूमि के आसपास के इलाके में सत्यानंद स्टोक्स ट्रेल का निर्माण किया जाएगा. किसानों को मक्की और गेहूं के गुणवत्ता बीज के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान.
बजट में कृषि सेक्टर के लिए घोषणाएं. बजट में किसानों की आय में वृद्धि का ऐलान
- प्रदेश में 11 स्थानों पर अनाज की खरीद शुरू होगी और 4 नई मंडियों का निर्माण
- कृषि क्षेत्र में 8.7 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान
- 50 हजार एकड़ भूमि को प्राकृतिक कृषि के अधीन लाया जाएगा
- प्राकृतिक कृषि कर रहे सभी किसानों का होगा पंजीकरण
- श्रेष्ठ 50 हजार किसानों को प्राकृतिक कृषक के रूप में किया जाएगा प्रमाणित
- कृषि एवं बागवानी यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक कृषि पर ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में संधोधन
- सत्यानंद स्टोक्स की कर्मभूमि शिमला के कोटगढ़, थानाघार व उसके आस-पास सत्यानंद स्टोक्स ट्रेल का निर्माण
- बागवानी क्षेत्र में 9 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त खेती युक्त भूमि में सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी
- 91 करोड़ की लागत से पराला मंडी में फलों और सब्जियों के भंडारण के लिए नए कोल्ड स्टोर का निर्माण
- प्रदेश में 13 मार्केट यार्डों को और सुदृढ़ किया जाएगा
बजट में बागवानी सेक्टर के लिए घोषणाएं. - प्रदेश में एक और फूल मंडी स्थापित की जाएंगी
- कृषि क्षेत्र में 20 और एफपीओ गठित किए जाएंगे
- हाई डेन्सिटी किस्मों का पौधरोपड़ और इम्युनिटी बूस्टर वाली फसलों की शुरुआत
- बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत शिलारू और पालमपुर में दो उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना
- प्रदेश में पांच बड़ी काऊ सैंक्चुअरी एवं गो सदनों की स्थापना
- गो सदन अनुदान 500 से बढ़ा कर 700 किए गए
- दत्तनगर और चक्कर (मंडी) में 50 हजार लीटर क्षमता के दो मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की घोषणा
बजट 2021 में बागवानी के लिए 543 करोड़ हुआ था प्रावधान- स्वर्ण जयंती समृध योजना पर 7 करोड़ रुपए व्यय की घोषणा हुई थी. मधुमक्खी पालन को समृद्धी के लिए राज्य मधुमक्खी बोर्ड के गठन की घोषणा. बागवानी के लिए 543 करोड़ का प्रावधान किया गया था. पशुपालकों के लिए 3 जोनल अस्पताल 10 वैटनरी अस्पताल. इसके लिए इस वर्ष 5 करोड़ उपलब्ध करवाए जाने का ऐलान हुआ था.
ये भी पढ़ें:हिमाचल का 58वां बजट पेश करेंगे CM जयराम, अब तक 52 बार मुख्यमंत्री और 5 बार वित्त मंत्री ने किया पेश