हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दूसरे दिन 11 उम्मीदवारों ने ही भरा नामांकन, समर्थकों में नहीं दिख रहा जोश - शिमला पंचायत चुनाव न्यूज

शिमला में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों को लेकर नामांकन के दूसरे दिन 11 उम्मीदवार ही नामांकन भरने पहुंचे. नामंकन के दौरान इस बार समर्थकों में कोई खासा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. उम्मीदवार के साथ केवल चार से पांच लोग ही साथ नजर आ रहे हैं.

panchayat election in shimla
panchayat election in shimla

By

Published : Jan 1, 2021, 7:57 PM IST

शिमलाःपंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों को लेकर नामांकन के दूसरे दिन जिला परिषद और बीडीसी सदस्य के पद के नामांकन के लिए डीसी कार्यालय में दिन भर भीड़ लगी रही. उम्मीदवार डीसी कार्यालय में एसडीएम ग्रमीण कार्यालय में लाइनो में नामंकन भरने के लिए इंतजार करते नजर आए.

वीरवार को जहां 14 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. वहीं, शुक्रवार को 11 उम्मीदवार ही नामांकन भरने पहुंचे. इनमें धामी से एक, जुन्गा से 1, बसंतपुर से पांच, चमियाणा से चार प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. नामंकन के दौरान इस बार समर्थकों में कोई खासा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. उम्मीदवार के साथ केवल चार से पांच लोग ही साथ नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

बसंतपुर वार्ड नम्बर 19 के क्या हैं हालात?

बसंतपुर वार्ड नम्बर 19 से नामांकन भरने पहुंचे दुर्गा दास ने बताया कि उनका क्षेत्र राजधानी से जुड़ा है लेकिन अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से लोग महरूम हैं. कहीं सड़के नहीं है और कहीं पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इन समस्यों के समाधान करवाने के वादे के साथ वे लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों का समर्थन भी मिलने का दावा उन्होंने किया है.

प्रत्याशियों ने गिनाईं प्राथमिकताएं

वहीं, कांशी राम ने कहा कि वे पंचायत समिति के लिए नामांकन भरने आए हैं और वे अपने पंचायत क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं और यदि वे जीत के आते हैं तो क्षेत्र में पानी, सड़क और अन्य समस्याओं के समाधान करेंगे.

नामांकन के बाद चुनाव प्रचार तेज

बता दें कि जैसा जोश उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ हर साल दिखाते थे. इस तरह का जोश उम्मीदवारों में नहीं दिखा है. प्रत्याशी बिना अपने समर्थकों के रैली कर अपना शक्ति प्रदर्शन भी नहीं कर पाए. प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के बाद अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. लोगों से घर घर जाकर संपर्क साधा जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया का भी खूब सहारा प्रत्याशी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोविड संकट में हिमाचल के लिए खुशखबरी, रेवेन्यू में 25 प्रतिशत ग्रोथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details