शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 2 प्रेजेंटेशन हेल्थ और एजुकेशन विभाग द्वारा दी गई. प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 900 से अधिक मामले हैं. हालांकि, मृत्यु दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि ठीक होने वालों की दर बहुत धीमी है. ऐसे में लोगों से खासकर पर्यटकों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने दर देश में सबसे बेहतर है.
मंत्रिमंडल ने 2 अगस्त से 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं एसओपी के हिसाब से शुरू करने का फैसला लिया है. यह एसओपी शिक्षा विभाग जारी करेगा. इसके अलावा 5वीं और 8वीं की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू नहीं होगी, लेकिन अगर किसी छात्र को पढ़ाई में कोई परेशानी है तो वह हाल के लिए स्कूल आ सकता है. प्रदेश में 26 जुलाई से सभी कोचिंग संस्थान खोल दिए जाएंगे.
हिमाचल मंत्रिमंडल ने प्रदेश में 3 एसडीएम कार्यालय खोलने को भी मंजूरी दे दी है. कोटखाई तहसील के कलबोग में उपतहसील खोलने को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी है. रोहड़ू के टिक्कर में अग्निशमन केंद्र खोलने को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है.