हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CBSE की तर्ज पर प्रमोट होंगे 10वीं के स्टूडेंट्स, इस आधार पर बनाया जाएगा रिजल्ट

10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान 9वीं के अंक के आधार पर 10वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है. विद्यार्थियों को मार्कशीट जारी की जाएगी.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Jun 5, 2021, 3:20 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 10वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को प्रेजेंटेशन दी. इस प्रेजेंटेशन में अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को सात बिंदुओं के बारे में जानकारी दी. इसके तहत विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

इस आधार पर होगा मूल्यांकन

10वीं के विद्यार्थियों को 9वीं कक्षा के अंक, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट, फर्स्ट और सेकंड टर्म परीक्षा, प्री बोर्ड, हिंदी के पेपर के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा स्कूल के स्तर पर गठित की गई टेबुलेशन कमेटी विद्यार्थियों की मेरिट बनाने में बोर्ड की मदद करेगी. स्कूल शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन फीडिंग मॉड्यूल तैयार करेगा. इस मॉड्यूल में सभी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया जाएगा. इन विद्यार्थियों को मार्कशीट भी जारी की जाएगी. विद्यार्थियों की मार्कशीट में प्रमोट शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

12वीं के विद्यार्थियों पर भी जल्द होगा फैसला

इसके अलावा 12वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई की ओर से फार्मूला तय होने के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के विद्यार्थियों को भी प्रमोट करने के बारे में नीति बनाई जाएगी. इस पर अंतिम फैसला 5 जून की शाम को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस स्पेशल: हिमाचल के वन ग्रीन कवर में नंबर-1

ABOUT THE AUTHOR

...view details