शिमला: हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में पिछले 36 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है जबकि अगले 24 घंटों के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 123 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुईं. जहां 90 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें रोहड़ू में 44 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए. इसके अलावा मंडी में 18 हमीरपुर 9, कांगड़ा में 6 सड़कें बंद रहीं. वहीं, सड़कों को खोलने में लोकनिर्माण विभाग जुट गया है.