शिमलाः प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव के एक्टिव केसों की संख्या अब घटकर 10 रह गई है. हिमाचल में कोरोना के 25 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 4 मरीज प्रदेश से बाहर इलाज करवाने के लिए चले गए हैं, जबकि एक ने अपनी जान गवां दी है. हिमाचल में अब तक कोविड-19 के 40 मामले आ चुके हैं.
रविवार को हिमाचल में हुई 261 लोगों की जांच, 194 आए नेगेटिव
रविवार को हिमाचल में कोविड-19 के लिए 261 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 194 टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जबकि 67 नमूनों के जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. रविवार को आईजीएमसी शिमला में 138 टेस्ट हुए. वहीं, सीआरआई कसौली में 38 टेस्ट, मेडिकल कॉलेज टांडा में 85 टेस्ट हुए और आईएटबीटी पालमपुर में रविवार को कोई टेस्ट नहीं हुआ.