हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के कोठी गांव में 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन - Panchayati Raj Election HP

किन्नौर के कल्पा खंड के तहत आने वाले कोठी गांव में पंचायती राज चुनाव से पहले 10 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शमिल हुए हैं. ऐसे में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.

10 congress workers involved in bjp
किन्नौर

By

Published : Aug 6, 2020, 7:34 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत आने वाली कोठी गांव में पंचायती राज चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है. दरअसल कोठी गांव के 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर एक साथ भाजपा का दामन थामा है. ये जानकारी भाजपा जिला महामंत्री राजपाल नेगी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

भाजपा जिला महामंत्री राजपाल नेगी ने बताया कि कोठी गांव में लंबे समय से 10 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की गतिविधियों से परेशान चल रहे थे, जिसके चलते आज वो लोग भाजपा में शमिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कोठी गांव जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के सबसे करीब है और कांग्रेस के 10 कार्यकर्ता इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में से हैं. साथ ही कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायती चुनाव के लिए कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ जंग छेड़ी है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर का कोठी गांव जिला के बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में से एक है, जिसके तहत रिकांगपिओ की आधी आबादी आती है. ऐसे में पंचायती चुनाव से पहले इस गांव से 10 बड़े कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना पंचायत के चुनावों को प्रभावित कर सकता है.

ये भी पढ़ें:20 वर्षीय लड़की ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, कोरोना टेस्ट के बाद किया गया पोस्टमार्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details