शिमला: हिमाचल में बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident in Himachal) बढ़ गई हैं. सड़क हादसे में आए दिन लोगों की जान जा रही है. वहीं, रविवार रात करीब ढाई बजे शिमला जिले के कुपवी के साथ लगते मिनस पुल के पास टोंस नदी में एक पिकअप गिर गई. इस हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवी गांव के राम शरण ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि मिनस पुल के पाक एक पिकअप नंबर UK16CA 2253 टोंस नदी में गिर गई (Road Accident in Shimla ) है, इसमें दो व्यक्ति सवार थे. राम शरण ने बताया कि वाहन में उत्तराखंड के देहरादून के सरदार सिंह और सिरमौरे जिले के शिलाई तहसील के नरेश कुमार वाहन के अंदर थे. ड्राइवर नरेश कुमार मौके पर मृत पाया गया, जबकि घायल सरदार सिंह को 108 एम्बुलेंस में इलाज के लिए सिविल अस्पताल शिलाई ले जाया गया है.