हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में मनरेगा के तहत व्यय होंगे 452.34 करोड़, 39049 विकास कार्यों को स्वीकृति - सिरमौर न्यूज

सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद भवन में आयोजित की गई. दरअसल नवगठित जिला परिषद की पहली बैठक में मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के तहत 452.34 करोड़ रूपए की लागत से किए जाने वाले 39049 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई.

zila-parishad-chairman
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 6:22 PM IST

नाहन:जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद भवन में आयोजित की गई. दरअसल नवगठित जिला परिषद की पहली बैठक में मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के तहत 452.34 करोड़ रूपए की लागत से किए जाने वाले 39049 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि जिला परिषद की बैठक के दौरान जो निर्णय लिए गए हैं. उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी समय अवधि में पूर्ण करें.

पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों भरने का प्रस्ताव

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए जिला परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा, ताकि दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को घरद्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें:जल रक्षकों का प्रदर्शन जारी, मांगें न मानने पर सचिवालय के घेराव की चेतावनी

बैठक में 37 मदों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें अधिकतर जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण से संबंधित मद थे. जिला कल्याण अधिकारी ने प्रदेश सरकार की कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सदन में उपलब्ध करवाई. इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा ने गाए हिमाचली गाने, जमकर झूमे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details