पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के मैनकाइंड पुल के पास एक युवक नहाते समय बाता नदी में बह गया है. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुल से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर जब बाता नदी पर पड़ी, तो व्यक्ति ने एक युवक को पानी में बहते हुए देखा. व्यक्ति ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. इस पर ग्रामीण जल्द नदी के पास पहुंचे. मौके पर पहुंचे पंचायत प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया.