हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में मारकंडा नदी में डूबने से 24 साल के युवक की मौत, दोस्तों संग आया था पिकनिक मनाने - NAHAN NEWS HINDI

हिमाचल प्रदेश के नाहन में मारकंडा नदी में डूबने से (Youth dies due to drowning in Markanda river) एक 24 साल के युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था. फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि सभी दोस्तों ने शराब का सेवन भी किया हुआ था.

Youth dies due to drowning in Markanda river in Nahan
नाहन में मारकंडा नदी में डूबने से मौत

By

Published : Jul 24, 2022, 7:58 PM IST

नाहन: थाना सदर नाहन के अंतर्गत मारकंडा नदी में डूबने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक युवक यहां अपने दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया था. इसी बीच यह हादसा पेश आया. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (Youth dies due to drowning in Markanda river) 24 वर्षीय युवक सुमित निवासी राखानी तहसील नाहन की रविवार को खजुरना के समीप मारकंडा नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक सुमित अपने दोस्तों नितिन, मनीष, अमित, प्रवीण, हिमांशु व संजय के साथ यहां पिकनिक मनाने आया था. पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि ये सभी युवक नशे में थे. इसी बीच यह हादसा पेश आया है.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी की देखरेख में स्थानीय लोगों, पुलिस, होमगार्ड, प्रथम पैरा और पांवटा साहिब के गोताखोरों द्वारा खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद युवक सुमित के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उधर पूछे जाने पर एसपी ओमपति जम्वाल ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि पिकनिक मनाने आए ये सभी युवक नशे में थे. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सोलन: परवाणू सर्किट हाउस में जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार, चौकीदार भी धरा, मौके से 1,39,200 रुपये बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details