हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नई आबकारी नीति का नाहन में विरोध, युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - नई आबकारी नीति का नाहन में विरोध

रेणुका जी के खेगुवा में युवा कांग्रेस ने नई आबकारी नीति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक विनय कुमार के माध्यम से प्रदेश सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

youth congress protest in nahan
नई आबकारी नीति का नाहन में विरोध

By

Published : Feb 23, 2020, 4:56 PM IST

नाहन:रेणुका जी के खेगुवा में युवा कांग्रेस ने नई आबकारी नीति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक विनय कुमार के माध्यम से प्रदेश सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक से इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और विधायक विनय कुमार ने भी इस प्रदर्शन में युवाओं का साथ दिया.

विधायक विनय कुमार ने युवा कांग्रेस की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों व युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. नई आबकारी नीति में शराब को सस्ता करना गलत है. विधायक ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार के इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है.

वहीं, लोकसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सूर्या ने कहा कि युवा कांग्रेस शराब सस्ती करने व रात 2 बजे तक पीने की अनुमति देने के निर्णय का कड़े ढंग से विरोध करती है. श्री रेणुका विधानसभा के सभी 7 जोनस में पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढे़ःसरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details