नाहन: हिमाचल में आत्महत्या (suicide in himachal) के मामले थम नहीं रहे हैं, आए दिन युवा खुदकुशी कर रहे हैं. ताजा मामला जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सामने आया है. यहां 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Youth commits suicide in sirmour) कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक की पहचान रोहित, पुत्र उजागर सिंह, निवासी गांव चामला रेणुका जी के रूप में हुई है. युवक कालाअंब में निजी कंपनी में कार्य करता था. जानकारी के अनुसार युवक कालाअंब के भंडारीवाला में किराए का कमरा लेकर रहता था. साथ रहने वाला युवक जब कमरे में पहुंचा, तो उसने रोहित (suicide case in nahan) ) को रस्सी के फंदे से झूलते हुए देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर कालाअंब पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को सूचित किया.