हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Paonta Sahib News

पांवटा साहिब में 26 साल के युवक ने फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा है.

पांवटा साहिब में युवक ने की खुदकुशी.
पांवटा साहिब में युवक ने की खुदकुशी.

By

Published : Aug 20, 2021, 7:25 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पांवटा साहिब के गोंदपुर में 26 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम प्रदीप कुमार निवासी अंबोया है, जो ट्रक ऑपरेटर यूनियन का चालक है. अभी फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्राम पंचायत अंबोया की प्रधान सुनीता शर्मा ने बताया कि अंबोया निवासी प्रदीप कुमार स्थानीय ट्रक ऑपरेटर यूनियन के एक ट्रक में चालक की नौकरी करता था.

उन्होंने बताया पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक किराये के कमरे में रहता था. शुक्रवार सुबह उसका शव कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details