नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उपचार के (Youth ate poison in Sirmaur) दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ उपमंडल के दाहन निवासी एक युवक 22 वर्षीय रमन सिंह पुत्र भूलर सिंह ने 12 फरवरी को जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसे सिविल अस्पताल राजगढ़ से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन उपचार के लिए रेफर किया गया था. जिसके बाद यहां से उसे 13 फरवरी को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जिसकी शनिवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई.