पांवटा साहिब: उत्तराखंड व हरियाणा के साथ सटे सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए जमकर मारपीट की है. बाता मंडी क्षेत्र में पेश आई इस घटना में हरप्रीत सिंह नाम के युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए पहले तो हरप्रीत सिंह को गाड़ी से उतारा, फिर उसके साथ मारपीट की. यहीं नहीं युवक से 20 हजार की नगदी छीन आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
घायल युवक हरप्रीत सिंह (Youth assaulted in Paonta Sahib) ने ने मीडिया को आपबीती सुनाते हुए बताया कि किसी बात को लेकर युवकों के बीच नोक झोंक हुई थी. वहीं, पीड़ित युवक का कहना है कि वह बाता मंडी से मजदूरों को पेमेंट देने जा रहा था. उसके पास कुछ पैसे थे, जिसे युवकों ने छीन लिया और भाग गए. उसके साथ बेरहमी से जमकर मारपीट की गई. घटना के बाद युवक पुलिस थाना पांवटा साहिब पहुंचा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर घायल युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है.