हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में युवक के साथ मारपीट कर निकाला नाखून, PGI चंडीगढ़ रेफर - paonta sahib news

पांवटा साहिब में युवक की पिटाई के साथ नाखून निकालने का मामला सामने आया है. युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. युवक के साथ किन लोगों ने मारपीट की और इसके पीछे क्या कारण रहा, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पांवटा साहिब
पांवटा साहिब

By

Published : Aug 21, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 4:45 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब थाना के अंतर्गत कबाड़ एकत्रित करने वाले एक युवक के साथ कुछ लोगों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. पीड़ित के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि दरिंदगी के साथ पलास के जरिये युवक का नाखून तक निकाला गया. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.

पुलिस ने इस संदर्भ में पीड़ित के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित गोविंदा के भाई सोनू, निवासी अजीवाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह उसका भाई गोविंदा कबाड़ एकत्रित करने के लिए गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. इसी बीच जब उन्होंने गोविंदा के फोन पर संपर्क किया तो किसी ने बताया कि कुछ लोग उसके भाई को जम्मूखाला की तरफ लेकर गए हैं.

पीड़ित के भाई सोनू ने बताया कि यह सूचना मिलने के बाद वह अपने पिता सुशील के साथ जम्मूखाला पहुंच गए. सड़क पर घायल अवस्था में उसका भाई गोविंदा मिला, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित की कमर पर भी चोट के निशान मिले. यहां से गंभीर हालत में युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

Last Updated : Aug 21, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details