हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 दिन से लापता युवक का कोटरी जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब के टोका नगला गांव से गायब हुए युवक का शव रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कोटरी जंगल से बरामद किया गया है. बता दें कि 15 अगस्त को नरेश कुमार घर से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखने गया था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा.

dead boday found in kotri forest after 5 days
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 20, 2020, 9:44 AM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाने के तहत आने वाले टोका नगला गांव से अचानक गायब हुए युवक का शव बुधवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कोटरी जंगल से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नरेश कुमार उम्र 29 साल के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को नरेश कुमार घर से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखने गया था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने मृतक की खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. ऐसे में परिजनों ने माजरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बुधवार को थाना प्रभारी से पता चला कि लापता युवक का शव कोटरी जंगल से बरामद किया गया है.

माजरा थाना प्रभारी ने बताया कि दादाहु पुलिस टीम ने रेणुका विधानसभा के कोटरी जंगल से शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से मृतक नरेश की स्कूटी बरामद हुई है, जबकि 150 मीटर ऊपर ढलान से उसका शव बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 21 नए मामले, एक्टिव केस हुए 126

ABOUT THE AUTHOR

...view details