हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में कोरोना की नवीनतम स्थिति पर कार्यशाला का आयोजन, लोगों से की ये अपील - लोग अब नहीं बरत रहे सावधानी

नाहन में बुधवार को कोरोना की नवीनतम स्थिति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. साथ ही कुछ अलग स्ट्रेन्स के मामले भी नोटिस किए जा रहे हैं, जो कि बाहरी देशों व राज्यों से आ रहे हैं.

कोरोना की नवीनतम स्थिति पर कार्यशाला का आयोजन
कोरोना की नवीनतम स्थिति पर कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Mar 24, 2021, 7:23 PM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में बुधवार को कोरोना की नवीनतम स्थिति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रू ने की.

वैक्सीनेशन के बावजूद तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

दरअसल प्रदेश में वैक्सीनेशन के बावजूद तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा इस स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही कोविड-19 की नवीनतम स्थिति और मिल रहे नए स्ट्रेन्स को लेकर भी मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ को जानकारी दी गई.

वीडियो

लोगों को किया गया जागरूक

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. साथ ही कुछ अलग स्ट्रेन्स के मामले भी नोटिस किए जा रहे हैं, जो कि बाहरी देशों व राज्यों से आ रहे हैं. साथ ही लोग भी वैक्सीनेश के लिए नहीं आ रहे हैं. इसी कार्यशाला के माध्यम से स्टाफ को फिल्ड में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई.

लोग अब नहीं बरत रहे सावधानी

एमएस डॉ. श्याम कौशिक ने कहा कि वर्तमान में लोगों ने कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया है और कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. लिहाजा इसको लेकर सावधानी बरतने की अभी आवश्यकता है. वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत पूरा करने में अभी समय लगेगा, लिहाजा लोगों को कोविड नियमों का पहले की तरह अब भी सख्ती से पालन करना होगा.

डॉ. श्याम कौशिक ने कहा कि जहां-जहां नियमों की पालना हुई है, वहां परिणाम बेहद अच्छे रहे हैं. डॉ. कौशिक ने बताया कि इसके अलावा कार्यशाला में गर्मी के मौसम में मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने को लेकर भी रणनीति तैयार की गई. कार्यशाला में मेडिकल, पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ सिक्योरिटी से जुड़े वालिंटियर्स भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details