हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिलाओं के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट विषय पर नाहन में कार्यशाला, अतिरिक्त सीजेएम ने महिलाओं के किया जागरुक - सिरमौर महिला बाल विकास विभाग

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं सेक्शुअल हैरेसमेंट (sexual harassment with women) विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया. इस दौरान अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न पर उन्हें जागरुक किया.

workshop on sexual harassment sirmaur
फोटो.

By

Published : Dec 23, 2021, 4:44 PM IST

नाहन: महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर छेड़छाड़ एवं सेक्शुअल हैरेसमेंट विषय (sexual harassment with women) पर जिला मुख्यालय नाहन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन (workshop organised in nahan) किया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने की. इस दौरान अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.

अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने महिलाओं को कार्य स्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के प्रति जागरुक करने व अपने अधिकारों को जानने व महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेद एक्ट 2013 के कानूनी बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी. दरअसल, इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया.

इस दौरान महिला उत्पीड़न से संबंधित कानूनी सहायता एवं उनके अधिकारों बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई. जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया कि महिलाओं को कार्यस्थलों पर उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरुक करने व महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई, ताकि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक विकास के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: Bilaspur Shri Laxmi Narayan Mandir: लाखों रुपए के घाटे में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details