नाहन: महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर छेड़छाड़ एवं सेक्शुअल हैरेसमेंट विषय (sexual harassment with women) पर जिला मुख्यालय नाहन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन (workshop organised in nahan) किया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने की. इस दौरान अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.
अतिरिक्त सीजेएम माधवी सिंह ने महिलाओं को कार्य स्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के प्रति जागरुक करने व अपने अधिकारों को जानने व महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेद एक्ट 2013 के कानूनी बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी. दरअसल, इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया.