नाहनः कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च होने से पहले प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी एक विशेष कार्यशाला आयोजित हुई.
स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार सांगल ने बताया कि कोविड-19 लॉन्च होने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या न आए.
कोरोना वैक्सीन का स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि कैसे को वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान किस-किस तरह की सावधानी बरतनी जरूरी होगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा. इन कर्मचारियों में मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाइजर आदि कर्मचारी शामिल है.
विभाग वेक्सिनेशन की देगा जानकारी
डॉ. विनोद सांगल ने बताया कि सभी लोगों को जिला मुख्यालय स्थित विभाग के कार्यालय से मैसेज जाएगा, जिसमें उन्हें जानकारी दी जाएगी कि उन्हें कब और कहा उनका वेक्सिनेशन किया जाना है.
ये भी पढ़ेंःसीएम जयराम ठाकुर 2 जनवरी को आएंगे मंडी, जिला में कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा