पांवटा साहिबःउपमंडल के विश्वकर्मा चौक से वाया देवी नगर डेंटल कॉलेज को जाती सड़क को पीडब्ल्यूडी ने पक्का करने का काम शुरू कर दिया है. दरअसल इस सड़क के कारण लोगों को धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता था.
रोजाना बड़े वाहनों की आवाजाही होने की वजह से यहां पर दोनों तरफ के दुकानदारों व लोगों को धूल मिट्टी से काफी दिक्कतें पेश आती थी. वहीं, यह मामला माइनिंग अधिकारी एसडीएम पीडब्ल्यूडी और ऊर्जा मंत्री के संज्ञान आने के बाद सड़क को पक्का करने का काम शुरू हो गया है, जिससे अब लोगों को धूल मिट्टी से राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि पिछले 3 वर्षों से देवी नगरवासियों को धूल मिट्टी से परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. लोगों की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन भी किए गए थे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया था. लंबे समय के बाद इस सड़क को पक्का करने का कार्य पीडब्लूडी विभाग ने युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है, ताकि शहरवासियों को राहत मिली.
वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि शहर वासियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें : सर्दियों में कोरोना का बढ़ सकता है प्रकोप, बच्चों-बुजुर्गों का रखना होगा खास ख्याल