नाहन: देश की सबसे पुरानी दूसरी नगर परिषद नाहन को एक साल के भीतर अपना नया कार्यालय मिल जाएगा. करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस कार्यालय का कार्य शुरू हो गया है. दरअसल करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद के नए कार्यालय का निर्माण पुराने कार्यालय के स्थान पर ही किया जा रहा है.
पुराने कार्यालय को किया जाएगा डिस्टमेंटल
इन दिनों पुराने कार्यालय के भवन को डिस्टमेंटल किया जा रहा है. इस कार्य के पूरा होने के बाद नए भवन कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. नगर परिषद के नए कार्यालय की बहुमंजिला इमारत में पार्किंग की सुविधा के अलावा कमर्शियल एरिया भी होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस नए भवन के कार्यालय का शिलान्यास किया था.
दो मंजिलों में पार्किंग की सुविधा
जानकारी देते हुए नगर परिषद के एसडीओ ई. परवेज इकबाल ने बताया कि नगर परिषद नाहन के नए कार्यालय का कार्य शुरू हो गया है. फिलहाल पुराने भवन को डिसमेंटल करने का कार्य प्रगति पर है. जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, नए भवन के निर्माण कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के प्रस्तावित नए कार्यालय में पहली दो मंजिलों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.