नाहन: लॉकडाउन के बीच उद्योगों को खोलने की मिली मंजूरी के बाद जिला सिरमौर में अब तक 448 औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू हो चुका है. ऐसे में हजारों कामगारों सहित कर्मचारियों को फिर से रोजगार भी मिलना शुरू हो गया है.
औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू होने से कामगारों सहित कर्मचारियों ने बड़ी राहत की सांस ली है. वहीं, उद्योग प्रबंधन भी कोविड-19 के तहत सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पूरी तरह से पालन कर ही काम कर रहे हैं. दरअसल सरकार के दिशा निर्देशों के बाद कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच जिला में संबंधित औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू हो चुका है, जिसमें एसेंशियल सर्विसेज की इकाइयां भी शामिल है.
प्रशासन के अनुसार मंजूरी के बाद जिला में खोली गई 448 औद्योगिक इकाइयों में 12,434 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. जिला में अब तक फार्मा उद्योगों की 123 इकाइयों में से 87 कार्य कर रही है, जिसमें लगभग 6990 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 35 इकाइयों में से 30 में भी कार्य शुरू हो चुके हैं, जिसमें लगभग 564 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं.
इसके अलावा जिला की अन्य सभी प्रमुख औद्योगिक इकाइयां, जिनकी संख्या 100 से अधिक है, उसमें लगभग 84 इकाइयों में भी कार्य शुरू हो चुके हैं. इसी तरह जिला में लघु, मध्यम व बड़े स्तर की सभी 247 औद्योगिक इकाइयां, जिनमें मुख्यत: सीमेंट, इंजीनियरिंग कार्य, आटा चक्की की इकाइयां प्रमुख हैं में भी काम शुरू हो चुका है, जिसमें लगभग 3555 से अधिक कर्मचारियों ने कार्य करना शुरू कर दिया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मंजूरी के बाद खोले गए सभी उद्योग प्रबंधकों से अपील की है कि वह कोविड-19 के तहत निर्धारित किए गए नियमों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधों को मशीनरी, परिसर आदि को सेनिटाइज करना होगा. साथ ही कामगारों के लिए सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. मास्क के बिना कोई काम नहीं करेगा.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के लिए औद्योगिक इकाइयों का कार्य सुचारु रुप से चलना अति आवश्यक है, जिसके लिए सरकार से मिले निर्देशों का पालन करते हुए जिला में संबंधित औद्योगिक इकाइयां कार्य कर रही हैं. वहीं, यदि जिला सिरमौर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा न हुआ, तो जल्द ही सभी औद्योगिक इकाइयों को खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच में जैनब ने पेश की अलग मिसाल, 'रमजान' में कर रही देश सेवा