नाहन: जिला सिरमौर में इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार खास होगा, क्योंकि भाइयों की कलाइयों पर इस मर्तबा बहनें मेड-इन सिरमौर राखियां बांधेंगी. जिला प्रशासन के निर्देशों पर महिला समूह खास तरह की राखियां तैयार कर रही हैं.
दरअसल डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी के निर्देशों पर जिला में नई पहल की गई है. आत्मनिर्भर जिला सिरमौर की दिशा राखियां तैयार कर प्रशासन ने पहला कदम बढ़ाया है. 23 जुलाई से 3 अगस्त तक नाहन के डीआरडीए भवन में इन राखियों की प्रदर्शनी व बिक्री स्टाल लगाया जाएगा. लिहाजा प्रशासन ने सभी महिलाओं से इस बार विशेष राखियां खरीदने की अपील की है.
मेड-इन-सिरमौर नाम से पहली बार तैयार की गई इन राखियों की खास बात यह है कि चीड़ के पत्तों को डेकोरेट करके उनमें सरसों के बीज लगाए गए हैं. लिहाजा जब भी राखी को निकाला जाएगा, तो जिस स्थान पर बीज गिरेंगे उस स्थान पर सरसों उग सकती है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर अभियान वोकल से लोकल को लेकर जिला प्रशासन ने यह प्रयास किया है. इसके तहत पच्छाद व नाहन ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह की ओर से इस बार राखियां तैयार की गई हैं.