हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज - डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर

पांवटा साहिब में आए दिन सड़क हादसे (Road Accident in Paonta Sahib) सामने आ रहे हैं. नया मामला पांवटा साहिब-शिलाई मार्ग पर बद्रीपुर के समीप के है, जहां एक क्रेन ने महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई हैं. पुलिस ने आरोपी क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Woman dies after being hit by crane badripur
क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 2:24 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला सोमवार पांवटा साहिब-शिलाई मार्ग पर तारुवाला के समीप आया है. जहां एक स्कूटी सवार महिला को क्रेन (HP 17C-0706) ने कुचल (Road Accident in Paonta Sahib) दिया. क्रेन चालक महिला को कई मीटर तक घसीट कर ले गया.

घायल महिला को फौरन पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम (Woman dies after being hit by crane badripur) तोड़ दिया. मृतक महिला की पहचान ओम लता गुलाटी (उम्र- 49) के रूप में हुई है, जो भाटावाली की रहने वाली थी.

वहीं, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib Veer Bahadur on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एख क्रेन ने महिला को कुचल दिया था. डॉक्टरों ने महिला को पीजीआई पहुंचने से पहले मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर क्रेन को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Una: ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details