पांवटा साहिब:सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं बनाती है लेकिन यह योजनाएं धरातल पर सभी जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री आवास योजना से महरूम रही महिला ने पांवटा साहिब में ऊजा मंत्री के कार्यक्रम में अपना दर्द ब्यां किया.
दरअसल पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री कई परिवारों को स्वीकृति पत्र दे रहे थे. इस दौरान पांवटा साहिब में किरपाल शीला में 60 वर्षीय विधवा महिला पार्वती देवी ने कहा कि वह पांवटा साहिब में अपने परिवार के साथ 22 सालों से रह रही है. पार्वती देवी के दो बेटे और एक बेटी हैं. पार्वती देवी के पति का देहांत कई वर्ष पहले हो चुका है. पार्वती देवी के बड़े बेटे की मौत हो चुकी है. वहीं, छोटा बेटा मां से अलग रहता है. ऐसे में घर की पूरी जिम्मेवारी बिन बिहाई 42 वर्षीय बेटी पर है.
पार्वती देवी ने बताया कि उनको परिवार का लालन पालन करने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने बताया कि वह किराये के घर में रह रही है और अपना घर बनाना चाहती है. उन्होंने सरकार से गैस सिलेंडर की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी करवाना चाहती है जिसके लिए उनके पास पैसे नहीं है. उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की है. वहीं, महिला ने बताया कि वार्ड के जनप्रतिनिधियों को समस्या के बारे में बताया गया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
वहीं, उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने महिला को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की चलाई गई आवास योजना के तहत 2022 तक गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए जाएंगे. पंचायतों में हजारों घर आवास योजना के तहत पक्के कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पांवटा के शेष गरीब परिवारों को भी फायदा पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में करीब 1200 करोड़ का टैक्सी कारोबार, लॉकडाउन में हुआ 'ZERO'