नाहन:हिमाचल दिवस पर केन्द्र और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र को अनाज मंडी (गेहूं खरीद केन्द्र) का तोहफा (Wheat procurement center started in Nahan)दिया. आज धौलाकुंआ में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अनाज मंडी यानि गेहूं खरीद केन्द्र आरंभ किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया.इस मौके पर बिंदल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसान हितैषी है. किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा लगातार उनके खातों में मिल रहा और आज धौलाकुंआ में किसान अनाज मंडी का आरम्भ हुआ है, जिसके लिए किसान भाइयों को बधाई.
बिंदल ने कहा कि इससे पहले क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के विक्रय के लिए हरियाणा की मंडियों में जाना पड़ता था. जहां समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी, लेकिन अब घर द्वार पर ही अनाज मंडी का खुलना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछली बार किसानों को समय पर भुगतान नहीं हुआ था, जिसे देखते हुए हमने सरकार के समक्ष अपने किसानों का पक्ष जोरदार ढंग से रखा औ अनाज मंडी केन्द्र खोलने का निर्णय लिया जिसे रिकार्ड समय में खोला गया.