पांवटा साहिब:पांवटा साहिब के बेहराल (Behral of Paonta Sahib) में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में पक कर तैयार गेहूं की खड़ी फसल में भयंकर आग लग (wheat crop caught fire in Paonta Sahib) गई. आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि किसानों की 300 बीघा भूमि में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के पसीने छूट गए और खेतों में भगदड़ मच गई. वहीं, किसानों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी,लेकिन दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. खेतों में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
बता दें कि पांवटा साहिब में सोमवार से वीरवार तक कई जगह आग की घटनाएं (Fire incidents in Paonta Sahib) सामने आई हैं. धौला कुआं, मिश्रवाला, पुरवाला, बेहराल हरिपुर टोहाना और दून घाटी में आग लगने ने कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. ऐसे में किसानों की 6 महीने की मेहनत बर्बाद हो गई है. 6 महीने की मेहनत आग की भेंट चढ़ने के बाद किसान बेहद दुखी है. किसानों का कहना है कि हर वर्ष आग से उनकी फसल बर्बाद होती है. किसानों से कहा कि बिजली की तारे बहुत नीचे हैं और कभी भी हवा में शॉर्ट सर्किट हो जाता है. जिससे किसानों की फसलें जलकर बर्बाद हो जाती है.