हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शादियों पर भी मंडराया कोरोना का खौफ, नाहन में परिवार ने बेटी का निकाह किया स्थगित - wedding suspend due to corona virus

नाहन निवासी शाहिद खान की बेटी हीना खान का निकाह 29 मार्च को तय हुआ था. परिवार ने जहां सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली थी वहीं, आधे से ज्यादा शादी के कार्ड भी मेहमानों में बांटे जा चुके थे. ऐसे में परिवार ने कोरोना वायरस के चलते निकाह को स्थगित करने का फैसला लिया है.

wedding suspend due to corona virus
wedding suspend due to corona virus

By

Published : Mar 20, 2020, 4:16 PM IST

नाहनः दुनिया भर में डर का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का खौफ अब शादी समारोहों पर भी मंडरा रहा है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर आम जनता भी इसमें सहयोग करते हुए पूरी एहतियात बरत रही है. इसी के तहत जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में एक परिवार ने अपनी बेटी के निकाह को सुरक्षा की दृष्टि से स्थगित कर दिया है. जबकि निकाह की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी.

नाहन निवासी शाहिद खान की बेटी हीना खान का निकाह 29 मार्च को तय हुआ था. परिवार ने जहां सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली थी वहीं, आधे से ज्यादा शादी के कार्ड भी मेहमानों में बांटे जा चुके थे. ऐसे में परिवार ने सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल इस निकाह को स्थगित करना ही सही समझा.

वीडियो.

नाहन निवासी लड़की के पिता शाहिद खान ने बताया कि 29 मार्च को उनकी बेटी का निकाह तय हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि शादी की सभी तरह की तैयारियां जैसे मैरिज हॉल, हलवाई, टेंट आदि सभी को एडवांस देकर बुकिंग कर दी गई थी. यहां तक कि शादी के कार्ड भी आधे से ज्यादा बांटे जा चुके थे.

वहीं, शाहिद खान के चचेरे भाई अब्दुल रहमान ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते निकाह स्थगित किया गया है. परिवार द्वारा 500 से अधिक कार्ड बांटे जा चुके थे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जब तक देश और प्रदेश का माहौल सही नहीं हो जाता, तब तक निकाह को स्थगित किया गया है. आगे की तारीख परिस्थितियां देखकर ही तय की जाएगी.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस के चलते जहां सरकार व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, वही सावधानियों के मद्देनजर आम जनता भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है, जोकि सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: BJP ने स्थगित की सभी बैठकें, प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details