नाहनः दुनिया भर में डर का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का खौफ अब शादी समारोहों पर भी मंडरा रहा है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर आम जनता भी इसमें सहयोग करते हुए पूरी एहतियात बरत रही है. इसी के तहत जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में एक परिवार ने अपनी बेटी के निकाह को सुरक्षा की दृष्टि से स्थगित कर दिया है. जबकि निकाह की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी.
नाहन निवासी शाहिद खान की बेटी हीना खान का निकाह 29 मार्च को तय हुआ था. परिवार ने जहां सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली थी वहीं, आधे से ज्यादा शादी के कार्ड भी मेहमानों में बांटे जा चुके थे. ऐसे में परिवार ने सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल इस निकाह को स्थगित करना ही सही समझा.
नाहन निवासी लड़की के पिता शाहिद खान ने बताया कि 29 मार्च को उनकी बेटी का निकाह तय हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि शादी की सभी तरह की तैयारियां जैसे मैरिज हॉल, हलवाई, टेंट आदि सभी को एडवांस देकर बुकिंग कर दी गई थी. यहां तक कि शादी के कार्ड भी आधे से ज्यादा बांटे जा चुके थे.