नाहन: जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी के समीप गिरी (giri river in sirmour) नदी पर बने जटोन बांध का एक गेट खोल दिया गया है. गिरी नदी में पानी खतरे के निशान (water level increased in giri river) पर जा पहुंचा है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बांध का एक गेट खोला गया है. दरअसल जिला में पिछले 1 सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते गिरी नदी पर बना जटोन डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है.
खासकर पिछले 2 दिनों से काफी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन (sirmour administration issues alert) ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों से गिरी नदी से दूर रहने की अपील की है. जटोन बैराज का एक गेट खोल दिया गया है, जिससे भारी मात्रा में पानी गिरी नदी में आ रहा है. यदि जिला सिरमौर में इसी तरह बारिश जारी रही और बैराज में लगातार पानी बढ़ता रहा, तो एक और गेट भी खोला जा सकता है.