हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आफत की बारिश! गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर, जटोन बांध के तीन गेट खोले गए - जटोन बांध के गेट खोले गए

गिरीपार क्षेत्र में भारी बर्फबारी व बारिश के चलते गिरी नदी का जलस्तर (water level in giri river rises ) बढ़ गया है. इसके चलते जटोन बांध की झील में पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राम कुमार गौतम (dc sirmour on weather) ने बताया कि गिरीपार क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पानी खतरे के निशान के समीप पहुंचते ही जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं.

water level in giri river rises
गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर

By

Published : Jan 23, 2022, 1:26 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर में पिछले 2 दिनों से लगातार (rain at sirmour) हो रही बारिश के चलते श्री रेणुका जी के समीप गिरी नदी पर बने जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. पिछले दो दिनों में गिरीपार क्षेत्र में भारी बर्फबारी व बारिश के चलते गिरी नदी का जलस्तर (water level in giri river rises ) बढ़ गया है. इसके चलते जटोन बांध की झील में पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है, जिसके चलते रविवार को जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं.

इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राम कुमार गौतम (dc sirmour on weather) ने बताया कि गिरीपार क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पानी खतरे के निशान के समीप पहुंचते ही जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं.

जिला उपायुक्त ने गिरी नदी के किनारे बसे लोगों से अपील की है कि वह नदी के किनारे ना जाएं और अपने पशुओं को भी अगले 48 घंटे तक नदी से दूर ही रखें. प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना या स्थिति में 1077 नंबर पर कॉल पर सहायता के लिए नंबर जारी किया है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला के लिए 'देवदूत' बनकर आई शिमला पुलिस, ऐसे पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details