पांवटा साहिब: शिवपुर पंचायत के अकालगढ़ गांव में पानी का अकाल पड़ गया है. दरअसल गांव में सिंचाई योजना दम तोड़ चुकी है. सात दिन से गांव में पानी की सप्लाई न होने के बावजूद भी आईपीएच विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
बता दें कि इन दिनों किसानों खेतों में धान की रोपाई का काम कर रहे हैं. आसमान से प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों का बिना पानी के प्रचंड गर्मी में गुजारा करना मुश्किल हो गया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अकालगढ़ के दर्जनों परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव में नलजल योजना अपना दम तोड़ चुकी है. शिवपुर के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं जिसकी वजह से गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब हो रहा है. गांव का कुआं जिससे पूरे गांव को पानी मिलता था उसका पानी काफी हद तक सूख चुका है, जिसके कारण पानी की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि 7 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. गांव के प्रधान भी समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं.