हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर: जांच टीम के लौटते ही जमींदोज हुई किंकरी देवी पार्क की दीवार, परिजनों ने सरकार से की ये मांग

मशहूर पर्यावरणविद किंकरी देवी की स्मृति में संगड़ाह में 27 लाख से हो रहे पार्क निर्माण की जांच के लिए पहुंची टीम के लौटते ही पार्क की दीवार (Wall of Kinkari Devi Park collapsed in Sangrah) गिर गई. रिटेनिंग वॉल गिरने से 33केवी लाइन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ ही दीवार गिरने से लुधियाना संपर्क मार्ग बंद हो गया जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Wall of Kinkari Devi Park collapsed in Sangrah
किंकरी देवी पार्क की 15 मीटर लंबी दीवार जमींदोज.

By

Published : Jul 29, 2022, 8:05 PM IST

नाहन:अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्यावरणविद किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में 27 लाख से हो रहे पार्क निर्माण की जांच के लिए पहुंची टीम के लौटते ही पार्क की करीब 15 मीटर लंबी एक दीवार जमींदोज (Wall of Kinkari Devi Park collapsed in Sangrah) हो गई. दरअसल डीसी सिरमौर के निर्देशानुसार उक्त बहुचर्चित पार्क के निरीक्षण के लिए मंगलवार को पहली और गुरुवार को दूसरी टीम पहुंची थी.

ग्रामीण विभाग के सहायक अभियंता संदीप चौहान व कनिष्ठ अभियंता सूरज की टेक्निकल टीम द्वारा निर्माण कार्य (Kinkari Devi Park in Sangrah) की जांच किए जाने के दौरान विकास खंड संगड़ाह के कार्यवाहक एसडीओ संजय कांत के अलावा 3 कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे. जांच टीम द्वारा दीवार में आई दरारों संबंधी रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है. सहायक अभियंता संदीप चौहान के अनुसार इसे उपायुक्त को सौंपा जाएगा. हैरानी की बात यह है कि जांच टीम के लौटने के कुछ घंटे बाद ही गुरुवार रात पार्क की दीवार ढह गई, जिससे लुधियाना संपर्क मार्ग बंद हो गया और 33 केवी विद्युत लाइन संगड़ाह-चाढना को भी काफी क्षति पहुंची.

किंकरी देवी पार्क की 15 मीटर लंबी दीवार जमींदोज.

विद्युत विभाग सहायक अभियंता नंद लाल के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिलते ही लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया. उन्होंने कहा कि दीवार गिरने से लाइन को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि जेसीबी और टिप्पर लगाए जा चुके हैं और शनिवार तक लुधियाना सड़क पर यातायात बहाल हो पाएगा.

किंकरी देवी पार्क की 15 मीटर लंबी दीवार जमींदोज.

बता दें कि 27 लाख की लागत से निर्माणाधीन किंकरी देवी पार्क व इंडोर स्टेडियम संगड़ाह के निर्माण कार्य में सरकारी धन के दुरुपयोग व घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत दर्जन भर स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त से की गई थी, जिसके बाद दो टीमों ने यहां पहुंच कर जांच की. वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पौत्र बिजेंद्र कुमार ने पार्क निर्माण में धांधली व इसके तैयार होने से पहले ही मुख्य दीवार ध्वस्त होने पर नाराजगी जताई और इस बारे निष्पक्ष व कड़ी जांच की मांग प्रशासन व सरकार से की. उन्होंने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जल्द पार्क तैयार करने की भी अपील की.

कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि वह दीवार गिरने के बाद पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि 50 मीटर की दीवार का करीब 15 मीटर का हिस्सा गिरा है और पंचायत को दोबारा दीवार बनाए जाने के बाद ही फाइनल पेमेंट की जाएगी. गौर रहे कि वर्ष 2019 में तत्कालीन उपायुक्त डॉ. आरके परुथी द्वारा 30 लाख की लागत के इस पार्क के लिए विभिन्न मदों से 27 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था और उनके तबादले के बाद इसका निर्माण कार्य लंबित रहने के साथ-साथ अनियमितताएं भी होने लगी. पार्क की दीवार गिरने से यहां मौजूद चीड़ के कुछ पेड़ भी ढह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details