नाहनःपंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर सिरमौर जिला में खासा उत्साह देखा जा रहा है. विशेषकर नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ोसी राज्य हरियाणा के साथ सटी कालाअंब व त्रिलोकपुर पंचायतों में सुबह से ही ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों विशेषकर महिलाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह है.
विकास के नाम पर वोट
अहम बात यह है कि मतदान को लेकर मतदाता पूरी तरह से साइलेंट हैं और सिर्फ क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट देने की बात कह रहा है. प्रशासन द्वारा भी मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विशेषकर संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है. हरियाणा के साथ सटी पंचायतों का दौरा करने पर मतदाताओं ने केवल क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट देने की बात कही है.
मतदान को लेकर उत्साह