हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विश्वकर्मा चौक से डेंटल कॉलेज की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू, 2 साल से थी खस्ताहाल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से डेंटल कॉलेज की सड़क का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार से सड़क पक्की करने का कार्य शनि मंदिर से विश्वकर्मा चौक तक एक दिन में पूरा करवाया.

dental college road repair work
विश्वकर्मा चौक सड़क

By

Published : Dec 5, 2020, 9:31 AM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से डेंटल कॉलेज की सड़क का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. देवी नगर वासियों ने बुधवार को सड़क को जाम किया था, जिस पर ऊर्जा मंत्री ने सड़क सही करवाने का आश्वासन दिया था. अब सड़क का मरम्मत कार्य होने से लोगों ने राहत महसूस की है.

खस्ताहाल सड़क से परेशान लोग

बता दें कि देवी नगर के लोगों ने इस सड़क की मरम्मत करवाने के लिए कई बार पांवटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जाम की जिससे सड़क के दोनों ओर 1 घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न रही.

वीडियो रिपोर्ट

शनि मंदिर से विश्वकर्मा चौक तक 1 दिन में बनी सड़क

ऊर्जा मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया था. वहीं, अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार से सड़क पक्की करने का कार्य शनि मंदिर से विश्वकर्मा चौक तक एक दिन में पूरा करवाया. पिछले 2 वर्षों से देवी नगर वासी सड़क की समस्या को लेकर कई बार शासन, प्रशासन और सीएम तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब जाकर समाधान हुआ.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अब तक 698 कोरोना संक्रमितों की मौत, 8300 एक्टिव केस

ये भी पढ़ें:फरार नशा तस्कर की गाड़ी से करीब 50 लाख का चिट्टा बरामद, 4 रिश्तेदार भी गिरफ्तार: DSP

ABOUT THE AUTHOR

...view details