नाहन: हिमाचल प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्ष के चुनाव शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार शाम नाहन में सिरमौर भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गुप्ता को दोबारा से सिरमौर भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई.
बता दें कि जिलाध्यक्ष का चुनाव भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी गणेश दत्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. चुनाव में कुल आठ मतदाताओं ने हिस्सा लिया जिनमें चार मंडल अध्यक्ष और चार डेलीगेट शामिल हुए. भाजपा जिला चुनाव अधिकारी गणेश दत्त ने चुनाव को लेकर कहा कि जिलाध्यक्ष चुनाव में सब की सहमति से विनय गुप्ता को दोबारा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.