हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सर्वसम्मति से विनय गुप्ता दोबारा बने जिलाध्यक्ष, 2022 चुनाव की भाजपा कर रही तैयारी

नाहन में भाजपा का जिलाध्यक्ष चुनाव भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी गणेश दत्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. चुनाव में कुल आठ मतदाताओं ने हिस्सा लिया जिनमें चार मंडल अध्यक्ष और चार डेलीगेट शामिल हुए.

Sirmaur BJP President

By

Published : Nov 24, 2019, 10:18 AM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्ष के चुनाव शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार शाम नाहन में सिरमौर भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गुप्ता को दोबारा से सिरमौर भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई.

बता दें कि जिलाध्यक्ष का चुनाव भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी गणेश दत्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. चुनाव में कुल आठ मतदाताओं ने हिस्सा लिया जिनमें चार मंडल अध्यक्ष और चार डेलीगेट शामिल हुए. भाजपा जिला चुनाव अधिकारी गणेश दत्त ने चुनाव को लेकर कहा कि जिलाध्यक्ष चुनाव में सब की सहमति से विनय गुप्ता को दोबारा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दोबारा जिलाध्यक्ष का पद संभालने के बाद विनय गुप्ता ने कहा कि उनका भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 में सिरमौर की पांचों सीटों पर अपनी जीत दर्ज करवाएगी. बता दें कि विनय गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का खास सिपाहसालार माना जाता है.

ये भी पढ़ें:22 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details