शिलाई/सिरमौरः जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र की पंचायत कोठी बौंच के लिए बनाई जा रही सड़क में टायरिंग का काम किया जा रहा है. बीते दिनों इस सड़क को बनाने के लिए घटिया समाग्री इस्तेमाल किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए.
वहीं, वीडियो वायरल होने पर लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आया. आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग रोनहाट के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ठेकेदार को सड़क पर 500 मीटर क्षेत्र पर फिर से टायरिंग करने को कहा. साथ ही जेई को भी मौके से अन्य जगह भेज दिया गया है.
उधर, ग्रामीण विभाग की कार्रवाई से असतुंष्ट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बनाने के लिए पहले घटिया समाग्री इस्तेमाल कर ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जाना था. अब मामला बाहर आने पर विभाग सिर्फ लिपापोती कर रहा है. ग्रामीणों ने इसके लिए जेई को तुरंत निलंबित करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत डीसी सहित विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ भी की है.