पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत सूरजपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के दो युवकों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले आने पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की बात कही है.
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक दुकान में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे. इसके बाद गांव के लोगों ने इन दोनों को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. वीडियो में एक युवक के सिर पर काफी चोटें आई हैं. फिलहाल, वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.