नाहन: जिला सिरमौर के नाहन के राजगढ़-नोहराधार सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि इस मार्ग पर बर्फ और पाला जमने से स्किड होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल रविवार को राजगढ़-नोहराधार सड़क पर चलते वक्त कई वाहन रास्ते में जमी बर्फ की वजह से स्किड हो गए, जबकि संगड़ाह- हरिपुरधार मार्ग पर अचानक निजी बस फिसल गई. गनीमत रही कि दोनों हादसों में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.