नाहन/कुल्लू: सिरमौर जिले रेडक्रास सोसायटी और जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन (Parasports Association Sirmaur) के सहयोग के नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुक्रवार को तीसरी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया. दरअसल अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2021 के (International Day of Disabled Persons) अवसर पर आयोजित इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला भर से विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. इस दौरान विभिन्न दौड़, चित्रकला, डिसकस थ्रो, जेवलियन व शॉटपुट आदि प्रतिस्पर्धा में दिव्यांगों का हौंसला देखते ही बन रहा था.
इस मौके पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, ताकि इन दिव्यांग बच्चों को (Disabled children) भी समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सके. साथ ही इनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक मंच मिले, ताकि यह बच्चे पैरा ओलंपिक में भी हिस्सा लेने के लिए सक्षम बने.
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन (District Level Para Athletics Competition) के महासचिव सकुल कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय पैराएथलीट में विभिन्न श्रेणियों से दिव्यांगों ने हिस्सा लिया है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि दिव्यांग बच्चों को एक ऐसा मंच मिले, ताकि यह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन प्रयासरत है कि जिस तरह से उना से संबंध रखने वाले दिव्यांग निशांत कुमार ने ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था, उसी तर्ज पर हिमाचल से ओर भी दिव्यांग खिलाड़ी आगे आकर प्रदेश का नाम रोशन कर सके.