नाहन: प्रदेश का प्रसिद्ध व पारंपरिक राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला मंलगवार को सिरमौर के सराहां में वामन भगवान की पारंपरिक पूजा व शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ.
धूमधाम के साथ शुरू हुआ प्रसिद्ध वामन द्वादशी मेला, सांसद सुरेश कश्यप रहे मौजूद - सांसद सुरेश कश्यप
सराहां में वामन भगवान की पारंपरिक पूजा के साथ शुरु हो गया है. सांसद सुरेश कश्यप ने डीसी आरके परूथी के साथ वामन भगवान मंदिर में पूजा की और भगवान वामन की पालकी में कंधा लगाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया.
सांसद सुरेश कश्यप ने डीसी आरके परूथी के साथ वामन भगवान मंदिर में पूजा की और भगवान वामन की पालकी में कंधा लगाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया. इसके बाद भगवान वामन की पालकी को सराहां बाजार मे स्थित सरोवर में नौका विहार भी करवाया गया. इसी बीच हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का आशीर्वाद लिया. सांसद सुरेश कश्यप ने लोगों को सराहां मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि ये मेला प्राचीन मेलों में से एक है, जिसे संजोए रखना आवश्यक है.
डीसी डॉ. आरके परूथी ने कहा कि वामन द्वादशी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है और ये मेला हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचायक है. उन्होंने बताया कि मेले के संरक्षण के लिए हमें अपनी संस्कृति को संजोय रखना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढी हमारी प्राचीन सांस्कृतिक से वंचित न रहे.